Gold-Silver Prices Today : सोने-चांदी के दामों में पिछले कुछ सत्रों में औसतन मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी, वहीं मंगलवार को दोनों ही धातुओं में गिरावट आई थी. लेकिन बुधवार को वैश्विक बाजार का सपोर्ट मिलने के बाद दोनों ही धातुओं में जबरदस्त उछाल आई. सोने ने पिछले कुछ समय में कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी के चलते रिकवर किया है और 48,000 के ऊपर पहुंच गया है, लेकिन सोना अब भी रिकॉर्ड हाई के लेवल- 52,200 से नीचे है. कोरोना के मामले घट रहे हैं और दुनिया में अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत हैं, ऐसे में सोने के दामों में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है.
अगर पिछले कारोबार को देखें तो वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं में बढ़त के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 527 रुपये की तेजी के साथ 48,589 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. पिछले सत्र में इसका बंद भाव 48,062 रुपये प्रति दस ग्राम था. चांदी भी इस दौरान 1,043 रुपये की तेजी के साथ 71,775 रुपये प्रति किलो हो गयी, जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,732 रुपये प्रति किलो पर बंद इुई थी.
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 49,195
995- 48,998
916- 44,063
750- 36,896
585- 28,779
सिल्वर 999- 71,866
वायदा कीमतों में आई तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 229 रुपये की तेजी के साथ 49,096 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 229 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,096 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 5,531 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
(भाषा के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं