विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2021

Gold Price Today : अपने रिकॉर्ड हाई से 9,000 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड फ्यूचर, चांदी भी गिरी, चेक करें रेट

Gold Silver Price, 21st June, 2021: पिछले हफ्ते कुल गिरावट के बाद सोने में 882 रुपये की गिरावट दर्ज हुई. वहीं, चांदी भी हफ्ते भर की गिरावट के बाद शुक्रवार तक 1785 रुपए कमजोर हो चुकी थी. सोने की वायदा कीमतों में भी गिरावट आई है.

Gold Price Today : अपने रिकॉर्ड हाई से 9,000 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड फ्यूचर, चांदी भी गिरी, चेक करें रेट
Gold Price Today : सोने की वायदा कीमतों में आई है औसतन गिरावट.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Prices Today : सोने-चांदी के दामों में पिछले हफ्ते लगातार गिरावट देखी गई है. कोरोना प्रतिबंधों के हटने से निवेशकों की धारणा में सुधार आया है, जिसके चलते सोने की मांग थोड़ी कम हुई है. पिछले हफ्ते कुल गिरावट के बाद सोने में 882 रुपये की गिरावट दर्ज हुई. वहीं, चांदी भी हफ्ते भर की गिरावट के बाद शुक्रवार तक 1785 रुपए कमजोर हो चुकी थी. बता दें कि सोने की वायदा कीमतों में भी गिरावट आई है. गोल्ड फ्यूचर अगस्त, 2020 में अपने आखिरी रिकॉर्ड हाई पर था उस वक्त सोने की कीमत 56,200 प्रति 10 ग्राम चल रही थी, लेकिन फिलहाल सोना 47,000 के लेवल पर चल रहा है, यानी कि सोना अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 9,000 रुपये सस्ता बिक रहा है. 

आखिरी सत्र में बढ़े थे दाम

हालांकि, आखिरी कारोबारी सत्र में सोने के वायदा कीमतों में तेजी आई थी. शुक्रवार को मजबूत हाजिर मांग के चलते सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 222 रुपये की तेजी के साथ 47,180 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 222 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,180 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 10,853 लॉट के लिये कारोबार हुआ था.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 47,266
995-  47,077
916- 43,296
750- 35,450
585- 27,651
सिल्वर 999- 68,687

बड़े शहरों में सोने-चांदी के दाम

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,722, 8 ग्राम पर 37,776, 10 ग्राम पर  47,220 और 100 ग्राम पर 4,72,200 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,220 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,140 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,330 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,220 और 24 कैरेट सोना 47,220 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,210 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,190 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,290 और 24 कैरेट 48,290 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 67,600 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 67,600 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत  73,100 रुपए प्रति किलो है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: