
वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी का असर सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. इसके चलते कीमती धातुओं के भाव में गिरावट आई है. 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 48,654 रुपये प्रति दस ग्राम रहा जबकि गुरुवार को इसका बंद भाव 48,810 रुपये प्रति दस ग्राम पर था. इस प्रकार, 156 रुपये प्रति दस ग्राम गिर गया. वहीं दूसरी ओर चांदी भी गुरुवार को 70,650 रुपये प्रति किलो से फिसलकर शुक्रवार को 70,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के भाव पर नजर डालें तो देश में कीमती धातुओं के भाव कुछ इस प्रकार हैं. रेट में माल एवं सेवा कर (GST) शामिल नहीं है.
999 (प्योरिटी)- 48,654
995- 48,459
916- 44,567
750- 36,491
585- 28,463
चांदी (शुद्धता) 999- 70,500
कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में भी गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 201 रुपये की गिरावट के साथ 48,380 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 201 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,380 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 1,960 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.25 प्रतिशत की हानि के साथ 1,893.80 डॉलर प्रति औंस रह गया.
(भाषा के इनपुट के साथ)
वीडियो: एयरपोर्ट पर फटा मास्क, निकला सोना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं