Gold Price : सोने के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सोना पिछले कुछ महीनों में लगातार सस्ता हुआ है. हफ्ते की शुरुआत में ट्रेडिंग में कुछ मजबूती दिखी थी, लेकिन अब सोने में बड़ी गिरावट आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में सुधार दर्ज होने के कारण दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव 679 रुपये की गिरावट के साथ 44,760 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,439 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि चांदी भी 1,847 रुपये लुढ़ककर 67,073 रुपये प्रति किलो ग्राम रह गयी जो पिछले कारोबारी सत्र में 68,920 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कारोबार के दौरान सोना गिरावट के साथ 1,719 डॉलर प्रति औंस और चांदी कमजोरी के साथ 26.08 डॉलर प्रति औंस पर था.
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
24 कैरेट- 4,551
22 कैरेट- 4,396
18 कैरेट- 3,641
14 कैरेट- 3,026
गोल्ड फ्यूचर में आई गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,155 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 153 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,155 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 13,887 लॉट के लिये कारोबार किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,714.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
(भाषा से इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं