Gold Price : रुपये की तेजी थमने के बीच आज गिर गए सोने के दाम, चांदी भी लुढ़की, चेक करें ताजा रेट

Gold Silver Price, 25th August, 2021: रुपये में पिछले दो दिनों आई तेजी के चलते आज बुलियन में गिरावट आई है. आज रुपया डॉलर के मुकाबले फ्लैट होकर 74.20 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला.  हालांकि, मंगलवार को रुपये में 3 फीसदी की उछाल के बावजूद सोना उछाल के साथ बंद हुआ था.

Gold Price : रुपये की तेजी थमने के बीच आज गिर गए सोने के दाम, चांदी भी लुढ़की, चेक करें ताजा रेट

Gold Price Today : सोने-चांदी में गिरावट, रुपये की दो दिन की तेजी थमी.

नई दिल्ली:

रुपये में पिछले दो दिनों आई तेजी के चलते अब बुधवार को बुलियन मार्केट में गिरावट दर्ज हुई है. आज रुपया डॉलर के मुकाबले फ्लैट होकर 74.20 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला. हालांकि, यहां बता दें कि अभी मंगलवार को रुपया 3 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ था, इसके बावजूद स्थानीय बाजार में सोना बढ़त के साथ बंद हुआ था. अब आज सुबह की बात करें तो सोने के इंटरनेशनल स्पॉट प्राइस में सुस्ती दिख रही थी और येलो मेटल 1,800 डॉलर प्रति औंस के नीचे कारोबार कर रहा था.

घरेलू बाजार में ओपनिंग के बाद मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट के गोल्ड में 0.51 फीसदी की गिरावट आई थी और मेटल 47,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, सितंबर सिल्वर में 0.64 फीसदी की गिरावट आई थी और चांदी 63,065 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.

अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.42 पर MCX पर गोल्ड में 0.40 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 1794.98 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी भी 0.52 फीसदी गिरकर 23.71 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

घरेलू बाजार में सोने-चांदी में आई थी तेजी

मंगलवार को दिन का कारोबार खत्म होने के बाद रुपये के मूल्य में सुधार आने के बावजूद मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 170 रुपये की तेजी के साथ 46,544 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,374 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी भी 172 रुपये की तेजी के साथ 61,584 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,412 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

गोल्ड फ्यूचर में आई थी गिरावट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 98 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,486 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 11,947 लॉट के लिये कारोबार हुआ था.