
Gold-Silver Price Updates Today : सोने के दामों में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में उतार-चढ़ाव देखा गया है. हालांकि, ओवरऑल देखें तो सोने में नकारात्मक रुख दिखता है. पिछले कारोबारी सत्र में सोने में 66 रुपये की गिरावट देखी गई थी और इस मामूली गिरावट के साथ येलो मेटल 46,309 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. सोने में पिछले कुछ महीनों में रिकवरी देखी गई थी, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में सोने के भाव थोड़े कम हुए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी सोना 47,000 के स्तर पर चल रहा है. ऐसे में सोना अपने रिकॉर्ड हाई 56,200 से लगभग 9,000 सस्ता चल रहा है.
हालांकि, चांदी में उछाल देखी गई थी. आखिरी कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 332 रुपये की तेजी के साथ 67,248 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई था.
अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में देखें तो GoldPrice.org के मुताबिक, आज MCX पर गोल्ड में 0.12 फीसदी यूएस डॉलर की गिरावट आई है और धातु 1,779.35 के स्तर पर है. वहीं, चांदी में 0.11 फीसदी की गिरावट आई है और सिल्वर 26.09 के स्तर पर है.
IBJA के आखिरी रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के मुताबिक, सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 47,205
995- 47,016
916- 43,2404
750- 35,404
585- 27,615
सिल्वर 999- 68,467
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं