
पिछले कुछ हफ्तों से सोना लगातार दबाव में बना हुआ है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में सोमवार यानी 11 अक्टूबर, 2021 को दोनों ही मेटल्स में अच्छी उछाल दिखी है, लेकिन घरेलू वायदा बाजार में दोनों की कीमतें गिर गई हैं. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को गोल्ड फ्यूचर अपने पिछले बंद 47,037 रुपये से गिरकर 46,911 पर खुला. वहीं, सिल्वर फ्यूचर 0.12 फीसदी गिरकर 61,725 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.18 पर MCX पर गोल्ड में 0.13 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1756.38 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.56 फीसदी की उछाल के साथ 22.73 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 46,980
995- 46,792
916- 43,034
750- 35,235
585- 27,483
सिल्वर 999- 61,080
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,694, 8 ग्राम पर 37,552, 10 ग्राम पर 46,940 और 100 ग्राम पर 4,69,400 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरेट सोना 45,940 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,060 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,260 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,940 और 24 कैरेट सोना 46,940 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,400 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,100 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,190 और 24 कैरेट 48,210 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 61,700 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 61,700 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 65,800 रुपए प्रति किलो है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं