विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2022

भुवनेश्वर में चार रेलयात्रियों से 12 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण बरामद

जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वे ये गहने कुछ स्थानीय दुकानों को देने के लिए ला रहे थे.'' चारों यात्री मुंबई से भुवनेश्वर आए थे और उनके साथ चार बैग थे, जिनमें प्रत्येक में आठ किलोग्राम के सोने के गहने रखे थे.

भुवनेश्वर में चार रेलयात्रियों से 12 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण बरामद
अधिकारी ने बताया कि वे मुंबई के सोने के सौदागरों के एक वर्ग के लिए काम कर रहे थे. (Demo Pic)
भुवनेश्वर:

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बुधवार को मुंबई-भुवनेश्वर कोणार्क एक्सप्रेस के चार यात्रियों से 12 करोड़ रुपये मूल्य के करीब 32 किलोग्राम स्वर्ण आभूषण बरामद किये हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. चारों मुंबई के निवासी हैं और उनसे पूछताछ जारी है, क्योंकि वे इतनी बड़ी मात्रा में स्वर्ण आभूषण रखने के संदर्भ में कोई वैध दस्तावेज पेश कर पाने में विफल रहे हैं.

जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वे ये गहने कुछ स्थानीय दुकानों को देने के लिए ला रहे थे.'' चारों यात्री मुंबई से भुवनेश्वर आए थे और उनके साथ चार बैग थे, जिनमें प्रत्येक में आठ किलोग्राम के सोने के गहने रखे थे. अधिकारी ने बताया कि वे मुंबई के सोने के सौदागरों के एक वर्ग के लिए काम कर रहे थे.

यह भी पढ़ें:
रेल मंत्री ने मुंबई की लोकल ट्रेन में किया सफर और वड़ा पाव खाया, पर यात्री हो गए नाराज
दिल्ली: मेट्रो स्टेशनों के बाहर लगीं यात्रियों की लंबी कतारें, 'येलो अलर्ट' के चलते बंद हुए कई एंट्री गेट
रेल तत्काल टिकट शुल्क तथा फ्लेक्सी/डायनेमिक किराये पर विवेकपूर्ण ढंग से निर्णय हो : संसदीय समिति

मुंबई सेंट्रल में खुला भारतीय रेलवे का पहला पॉड होटल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com