विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2012

ममता के बाद अब गोगोई भी लाएंगे सरकारी चैनल

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पदचिह्नों पर चलते हुए असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई भी प्रदेशभर की विकासात्मक गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकारी टेलीविजन चैनल लाएंगे।
गुवाहाटी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पदचिह्नों पर चलते हुए असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई भी प्रदेशभर की विकासात्मक गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकारी टेलीविजन चैनल लाएंगे।

गोगोई ने सोमवार को कहा, "मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अनुसरण कर रहा हूं। मैं भी महसूस करता हूं कि सरकार की सफलता और विकास के बारे में लोगों को बताने के लिए समाचार चैनल आवश्यक है।" उन्होंने कहा कि राज्य में इस वक्त जो निजी समाचार चैनल हैं, वे भरोसे के योग्य नहीं हैं। वे सरकार की सफलता और विकास की कहानी नहीं बताते। इसलिए एक ऐसे सरकारी चैनल की आवश्यकता है, जो राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में शुरू की गई सरकार की योजनाओं और विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी लोगों को दे सके।

गोगोई ने कहा कि सरकारी चैनल कृषि, शिक्षा तथा स्वास्थ्य पर केंद्रित होगा और लोगों को इस बारे में जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें सरकारी नीतियों से लाभ उठाने के लिए जागरूक करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ममता बनर्जी, तरुण गोगोई, टीवी चैनल, TV Channel, Mamta Banerjee