विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2020

जमीन से 50 फीट ऊपर था विमान, पायलट को नहीं दिखा रन-वे और फिर...

'द डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन' (DGCA) ने लापरवाही बरतने के मामले में गो एयर के दो पायलटों को सस्पेंड कर दिया है. मामला पिछले साल 11 नवंबर का है. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया था.

जमीन से 50 फीट ऊपर था विमान, पायलट को नहीं दिखा रन-वे और फिर...
उस समय फ्लाइट में 146 यात्री सवार थे. (फाइल फोटो)
बेंगलुरु:

'द डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन' (DGCA) ने लापरवाही बरतने के मामले में गो एयर के दो पायलटों को सस्पेंड कर दिया है. मामला पिछले साल 11 नवंबर का है. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया था. गो एयर की फ्लाइट A-320 जोकि नागपुर से बेंगलुरु पहुंची थी, में 146 यात्री सवार थे. फ्लाइट की लैंडिंग के समय कोहरे की वजह से पायलट को रन-वे दिखाई नहीं दिया. उस समय विमान जमीन से 50 फीट ऊपर था. पायलट ने विमान को बाईं ओर मोड़ दिया, जहां जमीन पर घास थी. जमीन छूते ही पायलट ने एक बार फिर फ्लाइट को टेक-ऑफ कर लिया.

DGCA ने इस बारे में कहा, गो एयर के पायलट प्लेन की लैंडिंग करते समय 50 फीट ऊपर थे कि कोहरे की वजह से दृश्यता नहीं होने के चलते उन्होंने गलत जगह पर लैंड किया था. इस मामले में को-पायलट ने पायलट को अलर्ट नहीं किया और लैंडिंग से पहले इससे जुड़े सही दिशा-निर्देश नहीं दिए. कोहरे की वजह से उन्हें रन-वे दिखाई नहीं दिया और उस समय वह 50 फीट ऊपर थे.

अमेरिका ने अपनी एयरलाइंस और पायलट को दी चेतावनी- पाकिस्तान एयरस्पेस का इस्तेमाल करने से बचें

पायलट ने प्लेन को जमीन पर घास वाले हिस्से में लैंड किया और फिर टेक-ऑफ कर लिया. इस घटना से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए थे. घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा था. DGCA ने दोनों पायलटों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. DGCA ने जांच के बाद बताया कि दोनों पायलटों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी. जिसके बाद पायलट को 6 महीने और को-पायलट को तीन महीने के लिए निलंबित किया गया है.

VIDEO: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 'उड़ान' स्कीम की शुरुआत, सोमवार को पहली फ्लाइट ने भरी उड़ान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com