विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2013

गोवा : युवती का शव बरामद, बलात्कार का संदेह

पणजी: पणजी से कुछ दूर स्थित अस्सागाओ गांव के पास जंगली इलाके में एक युवती का शव पाया गया है और पुलिस को संदेह है कि यह बलात्कार का मामला हो सकता है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस युवती के शरीर पर कपड़े नहीं थे और उसकी उम्र 20 साल के आसपास है। उन्होंने बताया कि लड़की के सिर को बुरी तरह से कुचल दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले के संदिग्ध की पहचान पहले ही कर ली गई है। युवती के शव को दो वनरक्षकों ने देखा जो अस्सागाओ की नियमित गश्त पर थे।

पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि संदिग्ध स्कूटर से जंगल से निकल रहा था, जिसे वनरक्षकों ने देख लिया ।

संदिग्ध की पहचान रंजीत तुइंकर के रूप में की गई है, जो अंजुना गांव का रहने वाला है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, संदिग्ध अभी फरार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा, युवती का शव मिला, युवती से बलात्कार, पणजी में रेप, Goa, Women Body Found, Rape In Goa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com