विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2018

गोवा में तीन निर्दलीयों समेत छह विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दिया

जीएफपी के तीन विधायकों और तीन निर्दलीयों ने भाजपा सरकार को समर्थन देने की बात कही

गोवा में तीन निर्दलीयों समेत छह विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दिया
गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर अस्वस्थ होने के कारण एम्स में भर्ती हैं.
पणजी: गोवा फारवर्ड पार्टी (जीएफपी) के तीन विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों ने इस तटीय राज्य में अपनी सरकार के स्थायित्व की कोशिश में जुटी भाजपा के प्रति अपना समर्थन प्रकट किया.    

जीएफपी के प्रमुख विजय सरदेसाई और पार्टी के दो अन्य विधायक तथा तीन निर्दलीय विधायक रविवार को जब भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों से मिलने पहुंचे तब उन्होंने अपनी एकजुटता प्रदर्शित की.

यह भी पढ़ें : इधर मनोहर पर्रिकर एम्स में भर्ती, उधर कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का दावा ठोका

राज्य के कृषि मंत्री सरदेसाई गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के विश्वासपात्र समझे जाते हैं. दिन में इससे पहले सरदेसाई ने कहा था कि जीएफपी पर्रिकर के साथ हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी से बात नहीं कर रहे हैं और न कि कोई हमसे बात कर रहा है.’’    

VIDEO : कांग्रेस का गोवा में सरकार बनाने का दावा

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com