RSS नेता की अगुवाई वाले संगठन के सदस्यों ने अमित शाह को दिखाए काले झंडे

RSS नेता की अगुवाई वाले संगठन के सदस्यों ने अमित शाह को दिखाए काले झंडे

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

खास बातें

  • स्कूलों में क्षेत्रीय भाषाओं को शिक्षा का माध्यम बनाने की पैरवी
  • अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों से सरकारी अनुदान वापस लेने की मांग
  • पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बीजेपी अध्यक्ष को काले झंडे दिखाए
पणजी:

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को शनिवार को गोवा आरएसएस प्रमुख सुभाष वेलिंगकर की अगुवाई वाले एक संगठन के सदस्यों ने काले झंडे दिखाए. संगठन प्राथमिक स्कूलों में क्षेत्रीय भाषाओं को शिक्षा का माध्यम बनाने की पैरवी कर रहा है और राज्य में अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में सरकारी अनुदान रोकने की भी मांग कर रहा है.

यह घटना तब हुई जब अमित शाह पणजी के पास में बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे. भारतीय भाषा सुरक्षा मंच (बीबीएसएम) वेलिंगकर की अगुवाई वाला संगठन है. यह अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को सरकारी अनुदान को वापस लेने की मांग कर रहा है.

यह संगठन चाहता है कि गोवा में प्राथमिक स्कूलों में क्षेत्रीय भाषाओं को शिक्षा का माध्यम बनाया जाए. इसने इसे लेकर राज्यव्यापी प्रदर्शन शुरू किया है.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जाने के लिए जब अमित शाह का काफिला गोवा विश्वविद्यालय रोड पहुंचा तो बीबीएसएम के कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बीजेपी अध्यक्ष को काले झंडे दिखाए.

अमित शाह को स्टेडियम में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करना था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com