गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर (फाइल फोटो)
पणजी:
गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर के साले दिलीप मालवंकर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक लाख रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मालवंकर ने एक औद्योगिक क्षेत्र में भूखंड दिलाने के नाम पर यह घूस ली थी। मुख्यमंत्री पार्सेकर ने IANS से बातचीत में पुष्टि की कि आरोपी उनका रिश्तेदार है, लेकिन उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा।
दिलीप मालवंकर गोवा राज्य औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) से जुड़े फील्ड मैनेजर हैं। उन्हें मंगलवार रात को एक शख्स को तुएम इंडस्ट्रीयल में एक प्लॉट का आवंटन करने की एवज एक एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
एसीबी ने उनकी गिरफ्तारी के बारे में मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी, जबकि रिश्वतखोरी के मामले में किसी भी गिरफ्तारी के बारे में ऐसी जानकारी जरूर दी जाती है। दिलीप मालवंकर की गिरफ्तारी की खबर आज सोशल मीडिया पर सबसे पहले आई।
सीएम पार्सेकर ने कहा कि पारिवारिक रिश्ते की वजह से पुलिस की जांच में कोई बाधा नहीं आएगी। उन्होंने कहा, वह मेरे रिश्तेदार हैं, मैं इससे इनकार नहीं कर सकता, लेकिन कानून अपना काम करेगा।
दिलीप मालवंकर गोवा राज्य औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) से जुड़े फील्ड मैनेजर हैं। उन्हें मंगलवार रात को एक शख्स को तुएम इंडस्ट्रीयल में एक प्लॉट का आवंटन करने की एवज एक एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
एसीबी ने उनकी गिरफ्तारी के बारे में मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी, जबकि रिश्वतखोरी के मामले में किसी भी गिरफ्तारी के बारे में ऐसी जानकारी जरूर दी जाती है। दिलीप मालवंकर की गिरफ्तारी की खबर आज सोशल मीडिया पर सबसे पहले आई।
सीएम पार्सेकर ने कहा कि पारिवारिक रिश्ते की वजह से पुलिस की जांच में कोई बाधा नहीं आएगी। उन्होंने कहा, वह मेरे रिश्तेदार हैं, मैं इससे इनकार नहीं कर सकता, लेकिन कानून अपना काम करेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं