विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2013

जीजेएम ने तृणमूल से समर्थन वापस लिया

दार्जिलिंग: पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने शनिवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपना तेवर कड़ा करते हुए शनिवार को कहा कि उसके तीन विधायक अब राज्य विधानसभा में विपक्ष में बैठेंगे।

जीजेएम के महासचिव रोशन गिरि ने कहा, "हमने राज्य सरकार के हमारे लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचलने के प्रयास का ठोस विरोध करने का फैसला लिया है।" उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को हमने अपने फैसले से अवगत करा दिया है।

जीजेएम के तीन विधायक हैं। ये विधायक दार्जिलिंग, कलिंपोंग और कुर्सियांग विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

यह फैसला गोरखालैंड राज्य की मांग कर रही अन्य पार्टियों के साथ मिलकर जीजेएम द्वारा गठित गोरखालैंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जीजेएसी) द्वारा शुरू किए गए पांच दिवसीय 'घर भित्र जनता' आंदोलन शुरू होने से एक दिन पहले लिया गया है।

जीजेएम ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन द्वारा गोरखालैंड पर बातचीत करने की इच्छा जताने के बाद शनिवार को कहा कि वह उनके साथ बातचीत को तैयार है लेकिन संगठन ने केंद्र सरकार से बातचीत को 'ज्यादा बेहतर' माना है।

गिरि ने कहा, "यदि राज्यपाल चाहते हैं तो हम उनसे बातचीत कर सकते हैं, लेकिन गोरखालैंड को पृथक राज्य का दर्जा केंद्र सरकार से संबंधित हैं इसलिए हम केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत करना ज्यादा उचित समझते हैं।"

पृथक गोरखालैंड के लिए जीजेएम ने दर्जिलिंग जिले में 3 अगस्त से अपना आंदोलन तेज करते हुए अनिश्चितकालीन बंद का आयोजन कर रखा है। संगठन ने हालांकि यह साफ कर दिया है कि वह ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस सरकार से कोई बातचीत नहीं करेगा।

नारायणन ने पहले इस मुद्दे पर मध्यस्थता करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि राज्यपाल होने के नाते वह मध्यस्थता नहीं कर सकते। बाद में उन्होंने कहा कि वे जीजेएम से बातचीत करना चाहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
जीजेएम ने तृणमूल से समर्थन वापस लिया
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com