विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2021

'ड्रग्स की जानकारी दें, नकद इनाम पाएं : मादक पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए गुजरात का एक्शन

गुजरात में पाकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान से मादक पदार्थों की खेप तस्करी कर लाए जाने के मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है.

'ड्रग्स की जानकारी दें, नकद इनाम पाएं : मादक पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए गुजरात का एक्शन
युवाओं को नशे की चपेट में जाने से बचाने के लिए योजना : गृह मंत्री (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अहमदाबाद:

गुजरात सरकार ने मादक पदार्थ (Drugs) के खतरे को काबू करने के मकसद से बुधवार को नकद इनाम देने की योजना (Reward Scheme) की शुरुआत की. इसके तहत मादक पदार्थ की सूचना देने वाले को जब्त खेप की कीमत की 20 फीसदी तक की राशि नकद पुरस्कार (Cash Prize) के रूप में दी जाएगी चाहे सूचना देने वाला सरकारी अधिकारी हो या कोई अन्य व्यक्ति.  

लंबी तटीय रेखा के चलते गुजरात में पाकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान से मादक पदार्थों की खेप तस्करी कर लाए जाने के मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है. पिछले महीने कच्छ जिले की मुंद्रा बदरगाह पर 21,000 करोड़ रुपये कीमत की 2,988.21 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी.

राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि युवाओं को नशे की चपेट में जाने से बचाने के लिए इस योजना पर काफी समय से विचार-विमर्श जारी था. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बुधवार को इसे लागू करने का फैसला लिया. 

वीडियो: आर्यन खान की जेल में कटेगी रात, अदालत में आज क्या-क्या हुआ?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com