केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सभी अर्धसैनिक बलों को निर्देश दिया है कि वह अपने सिपाहियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलना सुनिश्चित करें.
नई दिल्ली:
जवानों को निम्न गुणवत्ता वाला भोजन परोसे जाने संबंधी शिकायतों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सभी अर्धसैनिक बलों को निर्देश दिया है कि वह अपने सिपाहियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलना सुनिश्चित करें.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी के महानिदेशकों एवं अन्य के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में गृहमंत्री ने कहा कि जवानों और अन्य लोगों को अच्छा भोजन मिलना चाहिए और शिकायत की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए.
सिंह ने कहा कि अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती मुश्किलों और जोखिम भरी जगहों पर की जाती है, ऐसे में उन्हें खराब भोजन मिलना उनका मनोबल तोड़ देगा.
उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों को हमेशा गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलना चाहिए और संगठन प्रमुखों को यह सुनिश्चित करना चाहिए.
समझा जा रहा है कि केरल में भोजन विषाक्तता के कारण सीआरपीएफ के 160 जवानों के बीमार होने पर भी गृहमंत्री ने अप्रसन्नता जताई. (इनपुट भाषा से)
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी के महानिदेशकों एवं अन्य के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में गृहमंत्री ने कहा कि जवानों और अन्य लोगों को अच्छा भोजन मिलना चाहिए और शिकायत की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए.
सिंह ने कहा कि अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती मुश्किलों और जोखिम भरी जगहों पर की जाती है, ऐसे में उन्हें खराब भोजन मिलना उनका मनोबल तोड़ देगा.
उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों को हमेशा गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलना चाहिए और संगठन प्रमुखों को यह सुनिश्चित करना चाहिए.
समझा जा रहा है कि केरल में भोजन विषाक्तता के कारण सीआरपीएफ के 160 जवानों के बीमार होने पर भी गृहमंत्री ने अप्रसन्नता जताई. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं