विज्ञापन
This Article is From May 31, 2017

नोएडा : पार्किंग में महिला इंजीनियर की गोली मारकर हत्‍या, वारदात सीसीटीवी में कैद...

मृतक युवती एक निजी मोबाइल कम्पनी में इंजीनियर के रूप में काम कर रही थी.

नोएडा : पार्किंग में महिला इंजीनियर की गोली मारकर हत्‍या, वारदात सीसीटीवी में कैद...
मृतक युवती नोएडा के सेक्टर 62 स्थित रेल विहार अपार्टमेंट में एक पीजी में रहा करती थी...
नोएडा: नोएडा के सेक्टर 62 स्थित रेल विहार अपार्टमेंट में एक 25 वर्षीय युवती की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवती एक निजी मोबाइल कम्पनी में इंजीनियर के रूप में काम कर रही थी और मूल रूप से यमुना नगर हरियाणा की रहने वाली थी. फिलहाल पुलिस हत्या के कारण और हत्यारे के बारे में जानकारी जुटा रही है.

नोएडा के पॉश इलाके में स्थित रेल विहार सोसाइटी में बेखौफ बदमाशों ने बुधवार सुबह 25 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. सोसाइटी के गेट पर गार्ड तैनात होने के बावजूद हमलावर इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

घटना सीसीटीवी में कैद तो हुई, लेकिन सीसीटीवी की क्वालिटी बेहतर ना होने की वजह से हमलावर की पहचान नहीं हो पा रही है. मृतक युवती इस सोसाइटी में बने एक पीजी में अन्य 6 लड़कियों के साथ रहा करती थी और उसकी लाश सोसाइटी की कार पार्किंग इलाके में मिली. युवती के सिर में गोली लगी हुई थी. इस घटना के बाद युवती के दोस्त और परिवार सोसाइटी की सुरक्षा और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं घटना के 3 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, ऐसा पीड़ित पक्ष का आरोप है. 

वहीं पुलिस अधिकारियों की मानें तो शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है और जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उसको लेकर पुलिस अधिकारी सोसाइटी की सिक्योरटी पर भी सवाल उठा रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com