विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2013

'बलात्कार के निशान दिखाने के लिए थानाध्यक्ष ने कपड़े उतारने को कहा'

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बलात्कार की शिकायत दर्ज कराने गई एक लड़की से थानाध्यक्ष द्वारा वारदात के सुबूत दिखाने के लिए कथित तौर पर कपड़े उतारने के लिए कहे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के लोहखड़िया गांव की निवासी 16 वर्षीय एक लड़की गत 21 सितम्बर की रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गई थी। लड़की का आरोप है कि थानाध्यक्ष जसराज ने पहले तो उसे टालने की कोशिश की, लेकिन जोर दिए जाने पर उसने अपने आरोप साबित करने के लिए उससे कपड़े उतारने को कहा।

दूसरी ओर, आरोपी थानाध्यक्ष जसराज ने खुद पर लगे इल्जाम को गलत बताते हुए कहा कि 21 सितम्बर की रात में उस लड़की ने ऐनुद्दीन नामक युवक को फोन करके अपने घर बुलाया था। परिजन ने उन दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखकर युवक की बेइंतहा पिटाई की थी।

जसराज ने दावा किया कि ऐनुद्दीन को मरणासन्न देखकर परिजन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ब्रहमाशंकर त्रिपाठी के कथित रिश्तेदार शैलेष तिवारी के जरिये मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने लगे।

पुलिस अधीक्षक ललित कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष पर लगे आरोप की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी (खड्डा) को सौंपी गई है। दोषी पाए जाने पर आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उस लड़की की शिकायत पर कल आखिरकार मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी में बलात्कार, कुशीनगर में बलात्कार, थाने में निर्वस्त्र नाबालिग, नाबालिग से रेप, Rape In Kushinagar, Girl Stripped In Police Station, Rape In UP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com