
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी में एक लड़के द्वारा बार-बार पीछा किए जाने से परेशान एक किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उत्तम नगर स्थित अपने आवास पर लड़की की मां ने 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली अपनी 15 वर्षीय पुत्री को बुधवार रात पंखे से लटका पाया।
लड़की के परिजनों की शिकायत है कि उसी स्कूल का एक छात्र उनकी बेटी का पीछा करता था, जिससे वह बेहद परेशान थी। छात्र ऊपरी कक्षा का है।
पुलिस ने कहा कि वह आरोपों के सत्यता की जांच कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं