विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2019

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल दिल्ली पहुंचीं, शुक्रवार को पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात

हवाईअड्डे पर चांसलर मर्केल के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह पहुंचे. चांसलर मर्केल अपने दौरे पर कारोबार जगत के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के अलावा भारतीय नेतृत्व से मिलेंगी.

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल दिल्ली पहुंचीं, शुक्रवार को पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात
जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मर्केल भारत की दो दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को नई दिल्ली पहुंचीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करेंगी मर्केल
दोनों देशों के बीच करीब 20 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है
नई दिल्ली:

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल भारत की दो दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को नई दिल्ली पहुंचीं. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करेंगी और दोनों देशों के बीच करीब 20 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. हवाईअड्डे पर चांसलर मर्केल के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह पहुंचे. चांसलर मर्केल अपने दौरे पर कारोबार जगत के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के अलावा भारतीय नेतृत्व से मिलेंगी. शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी स्वागत किया जाएगा और बाद में वह राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगी.

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना सिर्फ जमीन पर लकीर खींचना नहीं है : पीएम मोदी

जर्मन चांसलर की भारत यात्रा के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'हमारे संबंध की रणनीतिक संरचना को समृद्ध करते हुए. एंजेला मर्केल भारत दौरे की शुरुआत करते हुए दिल्ली पहुंचीं. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 5वें अंतर सरकारी विमर्श (IGC) की सहअध्यक्षता करेंगी. यह एक साल में दोनों नेताओं के बीच पांचवीं बैठक होगी.' बता दें, मर्केल 5वें IGC की प्रधानमंत्री के साथ सह-अध्यक्षता करेंगी जिसके बाद दोनों नेता प्रेस के लिए बयान जारी करेंगे. साथ ही दोनों पक्षों के कई समझौतों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है. इसके बाद शाम को वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी और प्रधानमंत्री के साथ लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर भी बैठक करेंगी.

पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर, कोलंबियाई राष्ट्रपति और कतर के अमीर के साथ की द्विपक्षीय बैठक

शनिवार को जर्मन नेता कारोबारी जगत के प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगी और मानेसर, गुड़गांव में कॉन्टिनेंटल ऑटोमोटिव कम्पोनेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का दौरा करेंगी. जर्मनी लौटने से पहले चांसलर द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन भी जाएंगी. दौरे से पहले भारत में जर्मनी के दूत वाल्टर जे लिंडनर ने कहा था कि मोदी और मर्केल के रिश्ते बहुत अच्छे हैं और दोनों किसी भी मुद्दे पर बातचीत कर सकते हैं. वह दोनों के बीच कश्मीर मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com