नई दिल्ली:
पूर्व एयर होस्टेस गीतिका का परिवार गुस्से में है। परिवार पूरे मामले के लिए गोपाल कांडा को ज़िम्मेदार बता रहा है।
गीतिका ने रविवार को अपने ही घर में ख़ुदकुशी कर ली थी और स्युसाइड नोट में गोपाल कांडा को इसका ज़िम्मेदार बताया था।
रविवार को एमडीएलआर एयरलांइस की पूर्व निदेशक 23 साल की गीतिका ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। स्यूसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए एमडीएलआर के चेयरमैन गोपाल कांडा और कंपनी की एक अधिकारी अरुणा चड्ढा को ज़िम्मेदार ठहराया था।
गीतिका के घरवालों के मुताबिक गोपाल कांडा उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान कर रहा था। वह उसे फोन करता था… घर भी आता−जाता था।
यह मामला सामने आने के बाद कांडा को मंत्री पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा हालांकि उसने यह भी कह दिया कि वह गीतिका के परिवार को नहीं जानता।
लेकिन पुलिस को दी गई तस्वीरों से साफ है कि गोपाल कांडा झूठ बोल रहा है। इन तस्वीरों में गोपाल कांडा, उसकी पत्नी और गीतिका के माता−पिता साथ बैठे दिख रहे हैं। एक दूसरी तस्वीर में गीतिका और गोपाल कांडा की बेटी मनु कांडा दिख रहे हैं।
हाल ही में दोनों परिवार मुंबई और शिरडी भी गए थे। गीतिका के परिवार के मुताबिक जब उसने कांडा से तंग आकर एमिरेट्स एयरलाइंस में दूसरी नौकरी ज्वाइन कर ली तो कांडा ने गुड़गांव के एक एसएचओ की फ़र्ज़ी ई−मेल आईडी से एमिरेट्स एयरलाइंस को मेल कर बताया कि गीतिका पर आपराधिक केस दर्ज है। इसी के चलते गीतिका को वहां से भी नौकरी से निकाल दिया गया।
उधर, गोपाल कांडा ने पूरी घटना पर सफ़ाई देते हुए अब कहा है कि वह गीतिका और उसके परिवार को जानते हैं लेकिन पिछले दो महीने से उनकी गीतिका से कोई बात नहीं हुई थी।
गीतिका ने रविवार को अपने ही घर में ख़ुदकुशी कर ली थी और स्युसाइड नोट में गोपाल कांडा को इसका ज़िम्मेदार बताया था।
रविवार को एमडीएलआर एयरलांइस की पूर्व निदेशक 23 साल की गीतिका ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। स्यूसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए एमडीएलआर के चेयरमैन गोपाल कांडा और कंपनी की एक अधिकारी अरुणा चड्ढा को ज़िम्मेदार ठहराया था।
गीतिका के घरवालों के मुताबिक गोपाल कांडा उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान कर रहा था। वह उसे फोन करता था… घर भी आता−जाता था।
यह मामला सामने आने के बाद कांडा को मंत्री पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा हालांकि उसने यह भी कह दिया कि वह गीतिका के परिवार को नहीं जानता।
लेकिन पुलिस को दी गई तस्वीरों से साफ है कि गोपाल कांडा झूठ बोल रहा है। इन तस्वीरों में गोपाल कांडा, उसकी पत्नी और गीतिका के माता−पिता साथ बैठे दिख रहे हैं। एक दूसरी तस्वीर में गीतिका और गोपाल कांडा की बेटी मनु कांडा दिख रहे हैं।
हाल ही में दोनों परिवार मुंबई और शिरडी भी गए थे। गीतिका के परिवार के मुताबिक जब उसने कांडा से तंग आकर एमिरेट्स एयरलाइंस में दूसरी नौकरी ज्वाइन कर ली तो कांडा ने गुड़गांव के एक एसएचओ की फ़र्ज़ी ई−मेल आईडी से एमिरेट्स एयरलाइंस को मेल कर बताया कि गीतिका पर आपराधिक केस दर्ज है। इसी के चलते गीतिका को वहां से भी नौकरी से निकाल दिया गया।
उधर, गोपाल कांडा ने पूरी घटना पर सफ़ाई देते हुए अब कहा है कि वह गीतिका और उसके परिवार को जानते हैं लेकिन पिछले दो महीने से उनकी गीतिका से कोई बात नहीं हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं