विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2022

गौतमबुद्ध नगर: फीस वृद्धि के विरोध में सड़क पर उतरे अभिभावक, ‘जूते पॉलिश’कर विरोध प्रदर्शन किया

नेफोवा तथा एनसीआर अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों ने रविवार को ग्रेटर नोएडा में ‘जूते पॉलिश’ (Shoe Polish) कर विरोध प्रदर्शन (Protest) किया.

गौतमबुद्ध नगर: फीस वृद्धि के विरोध में सड़क पर उतरे अभिभावक, ‘जूते पॉलिश’कर विरोध प्रदर्शन किया
अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन निजी स्कूलों की मनमानी रोकने में नाकाम हैं.
गौतमबुद्ध नगर:

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में निजी स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी से अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ गई है. नेफोवा तथा एनसीआर अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों ने रविवार को ग्रेटर नोएडा में ‘जूते पॉलिश' (Shoe Polish) कर विरोध प्रदर्शन (Protest) किया. अभिभावकों ने जूते पॉलिश कर चंदा भी एकत्र किया. अभिभावकों का कहना है कि महंगाई के कारण घर खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में बढ़ी हुई फीस कैसे दें. अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन निजी स्कूलों की मनमानी रोकने में नाकाम हैं.

नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया, ‘‘स्कूलों की मनमानी बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से अभिभावक परेशान हैं. महामारी में कई राज्यों में निजी स्कूलों ने फीस माफ कर दी है. कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही अपेक्षा थी. ऑनलाइन कक्षाएं चलने के बावजूद अभिभावकों से पूरी फीस वसूली गई.'' उधर, एनसीआर अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुखपाल सिंह तूर और महासचिव विकास कटियार ने बताया कि सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है, जो स्कूलों के खिलाफ सख्ती नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले घोषणा की गई थी कि इस साल स्कूल फीस नहीं बढ़ेगी, फिर अब फीस बढ़ाने की मंजूरी क्यों दे दी गई.

उन्होंने बताया कि कुछ स्कूलों ने बिल्डिंग शुल्क को भी ट्यूशन फीस में जोड़कर फीस में वृद्धि कर दी है और महंगाई की मार के कारण आम आदमी के घर का बजट बिगड़ चुका है और अब बच्चों की फीस में बढ़ोतरी ने अभिभावकों की कमर ही तोड़ दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि बढ़ी हुई फीस वापस ली जाए.

इसे भी पढें : दिल्ली के द्वारका में स्कूल के स्टाफ ने अभिभावकों से की हाथापाई

यूपी में निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की सरकार ने दी मंजूरी, मनीष सिसोदिया ने साधा निशाना

प्राइवेट स्कूलों की फीस में बढ़ोतरी पर लगी पाबंदी हटाने पर विचार करे UP सरकार : हाईकोर्ट

ये भी देखें: देश-प्रदेश: बढ़ती महंगाई के बीच एक और झटका, यूपी के स्कूलों को फीस बढ़ाने की मिली इजाजत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com