पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बच्चों के जिस वॉर्ड में छपरा के स्कूल में विषाक्त मिड-डे मील खाने से बीमार बच्चे भर्ती हैं, वहां एक एसी से गैस लीक होने की खबर फैलने के बाद बदहवास परिजन अपने बच्चों को लेकर बाहर निकल आए।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                पटना: 
                                        पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के बाल चिकित्सा वार्ड में एक एसी का तार जलने से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और कुछ अभिभावक अपने बच्चों को लेकर वार्ड से दौड़ पड़े। छपरा के स्कूल में विषाक्त मिड-डे मील खाने से बीमार 24 छात्रों का इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पीएमसीएच अधीक्षक अमरकांत झा अमर ने कहा कि वोल्टेज में उतार-चढ़ाव के कारण एसी का तार जलने से धुआं निकलने लगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि गैस लीक नहीं हुई। फौरन ही एसी बंद कर दिया गया और तार का संपर्क काट दिया गया। उन्होंने कहा कि धुआं निकालने के लिए डॉक्टरों और उपस्थित नर्सों ने तुरंत ही खिड़कियां खोल दीं। छपरा के स्कूल में विषाक्त मिड-डे मील खाने से बीमार 24 बच्चों और खाना बनाने वाली मंजू देवी का मंगलवार की रात से इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पीएमसीएच अधीक्षक ने कहा कि सभी की हालत में सुधार के लक्षण हैं। उन्होंने कहा, उनकी स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है और उन पर नजर रखने के लिए ही कुछ और दिन रखा गया है। अमर ने कहा, आईसीयू में तीन छात्र भर्ती हैं, उनकी हालत गंभीर नहीं है, बल्कि बेहतरी के लिए रखा गया है।
                                                                        
                                    
                                पीएमसीएच अधीक्षक अमरकांत झा अमर ने कहा कि वोल्टेज में उतार-चढ़ाव के कारण एसी का तार जलने से धुआं निकलने लगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि गैस लीक नहीं हुई। फौरन ही एसी बंद कर दिया गया और तार का संपर्क काट दिया गया। उन्होंने कहा कि धुआं निकालने के लिए डॉक्टरों और उपस्थित नर्सों ने तुरंत ही खिड़कियां खोल दीं। छपरा के स्कूल में विषाक्त मिड-डे मील खाने से बीमार 24 बच्चों और खाना बनाने वाली मंजू देवी का मंगलवार की रात से इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पीएमसीएच अधीक्षक ने कहा कि सभी की हालत में सुधार के लक्षण हैं। उन्होंने कहा, उनकी स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है और उन पर नजर रखने के लिए ही कुछ और दिन रखा गया है। अमर ने कहा, आईसीयू में तीन छात्र भर्ती हैं, उनकी हालत गंभीर नहीं है, बल्कि बेहतरी के लिए रखा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        पीएमसीएच, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, अस्पताल में गैस लीक, छपरा मिड-डे मील हादसा, PMCH, Gas Leak In Hospital, Patna