विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2012

अंतिम सांसें गिन रही है पलक, गैंगरेप के बाद पिलाया था तेजाब

नई दिल्ली: चार महीने पहले 14 साल की एक बच्ची हाथरस से गायब हो गई थी। दो महीने पहले वह बुरी हालत में मुजफ्फरनगर के जंगलों में मिली थी। उसके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ था, उसका चेहरा तेजाब से झुलसा हुआ था। उसकी आंखों की रोशनी जा चुकी थी।

बीते दो महीने से यह लड़की अस्पताल में है, बोल नहीं पाती और जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताती रही। 18 दिन उसने एफआईआर दर्ज करने में लगाए।

गौरतलब है कि दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू में पिछले दो महीने से भर्ती पलक जिंदगी की आखरी सांसें गिन रही है।

डॉक्टर उसे बचाने में जी जान से जुटे हैं, लेकिन डॉक्टरों की मानें तो पलक अब कुछ घंटों की मेहमान है। उत्तर प्रदेश के हाथरस से आई पलक का न सिर्फ बलात्कार किया गया, बल्कि उसे तेजाब पिलाया गया। उसके चेहरे और आंखों में भी तेजाब डाल दिया गया, जिससे उसकी आंखों की रोशनी भी चली गई। शुरुआत में जब वह बयान देने लायक थी तब पुलिस ने उसके बयान नहीं लिए और अब उसकी जुबान भी बंद हो चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Palak, Gangrape With Palak, पलक, पलक के साथ गैंगरेप, Palak Critical, पलक की हालत खराब