विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2014

गैंगरेप पीड़िता से एनसीपी के स्थानीय नेता ने भी कथित रूप से की थी छेड़खानी

ठाणे:

पड़ोसी रायगढ़ जिले में इस महीने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई 14 वर्षीय एक लड़की से घटना के दिन ही एनसीपी के एक स्थानीय नेता ने भी कथित रूप से छेड़खानी की थी। गौरतलब है कि लड़की से दो युवकों ने कथित तौर पर बलात्कार किया था।

नाबालिग लड़की ने आगे जांच के दौरान पुलिस से कहा कि युवकों द्वारा बलात्कार किए जाने की घटना के दिन ही एनसीपी के एक स्थानीय नेता ने भी कथित तौर पर उससे छेड़खानी की थी।

रोहा के डीएसपी अमोल जेंडे ने कहा, 'युवकों ने उसे नागोठाणे गांव के निकट हाईवे पर छोड़ा। उसे फंसा देखकर एनसीपी की नागोठाणे शहर इकाई के प्रमुख संतोष मंडावकर ने उसे लिफ्ट देने की पेशकश की और कहा कि वह उसे उपनगरीय बोरिवली में छोड़ेगा। लेकिन, वह उसे राजमार्ग पर एक गैराज में ले गया और कथित तौर पर एक कार में उसके साथ छेड़खानी की।'

मंडावकर के खिलाफ यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मंडावकर फरार है और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, ठाणे, रायगढ़, गैंगरेप, एनसीपी, छेड़छाड़, Maharashtra, Thane, Raigadh, NCP, NCP Leader, Molestation