विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2020

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी हुए सेल्फ आइसोलेट, अमित शाह के साथ बैठक में हुए थे शामिल

केंद्रीय गृह अमित शाह (Amit Shah) रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोविड-19 की रिपोर्ट आने से पहले उन्होंने बीजेपी के कई नेताओं संग बैठकों में हिस्सा लिया था.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी हुए सेल्फ आइसोलेट, अमित शाह के साथ बैठक में हुए थे शामिल
बुधवार को कैबिनेट बैठक में गृह मंत्री के साथ थे शेखावत
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह अमित शाह (Amit Shah) रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोविड-19 की रिपोर्ट आने से पहले उन्होंने बीजेपी के कई नेताओं संग बैठकों में हिस्सा लिया था. इनमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Sekhawat) भी शामिल थे. शाह की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद से शेखावत सेल्फ आइसोलेशन में हैं. रविवार को उन्होंने अपना और अपने परिवार का टेस्ट भी कराया. एक रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि एक रिपोर्ट कल जाएगी. मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत तब तक वो सेल्फ आइसोलेट ही रहेंगे, शेखावत से पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी सेल्फ आइसोलेशन में जा चुके हैं, हालांकि उनका कहना है कि उन्हें अपने अंदर कोरोना के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. 

शशि थरूर ने कोरोना पॉजिटिव अमित शाह के निजी अस्पताल में भर्ती होने पर उठाया सवाल, किया यह ट्वीट..

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 52,972 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 771 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ बढ़कर 18,03,695 हो गया है तो वहीं कुल मृतकों की संख्या 38 हजार के आंकड़े को पार करते हुए 38135 पर पहुंच चुकी है. बात करें इस वायरस से ठीक होने वाले लोगों की, तो आपको बता दें कि सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस खतरनाक वायरस से अब तक 11,86203 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट में सुधार देखने को मिला है जोकि बढ़कर 65.76 फीसदी पर पहुंच गया है. 

Video: 186 दिन में 18 लाख से ज्यादा कोरोना केस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com