नई दिल्ली:
अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल रहेंगे। यह बात बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गुलबर्ग सोसायटी दंगा मामले में एसआईटी की रिपोर्ट कोर्ट में पेश किए जाने के बाद कही। गडकरी पहले भी मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताते रहे हैं।
एसआईटी की रिपोर्ट में मोदी को क्लीनचिट दिए जाने पर उन्होंने कहा कि अब तो गुजरात सरकार को बदनाम करने की मुहिम बंद होनी चाहिए लेकिन उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रचार अभियान से मोदी के दूर रहने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया।
एसआईटी की रिपोर्ट में मोदी को क्लीनचिट दिए जाने पर उन्होंने कहा कि अब तो गुजरात सरकार को बदनाम करने की मुहिम बंद होनी चाहिए लेकिन उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रचार अभियान से मोदी के दूर रहने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Nitin Gadkari, Narendra Modi, Nitin Gadkari On PM Post, Modi For PM Post, नितिन गडकरी, नरेन्द्र मोदी, पीएम के नाम पर नितिन गडकरी, मोदी हैं पीएम पद के उम्मीदवार