विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2020

राहुल गांधी ने कहा- CAA के बाद GST बढ़ जाएगा, तो मोदी के मंत्री बोले- उन्हें अच्छे शिक्षक से ट्यूशन लेना चाहिए

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी के किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को शरण और नागरिकता देना भारत की नैतिक जिम्मेदारी है.

राहुल गांधी ने कहा- CAA के बाद GST बढ़ जाएगा, तो मोदी के मंत्री बोले- उन्हें अच्छे शिक्षक से ट्यूशन लेना चाहिए
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)- फाइल फोटो
वाराणसी:

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी के किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को शरण और नागरिकता देना भारत की नैतिक जिम्मेदारी है. इन अल्पसंख्यकों को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा है. मंत्री ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सीएए और जीएसटी के बीच कोई फर्क नहीं पता और इस वजह से वह कह रहे हैं कि नागरिकता कानून में हालिया बदलाव के बाद जीएसटी में बढ़ोतरी हो जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि अगर उन्हें (सीएए और जीएसटी) के बीच का अंतर नहीं पता है तो उन्हें अच्छे शिक्षक से ट्यूशन लेना चाहिए.''

महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस के मंत्रियों ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से की मुलाकात

रेड्डी ने आगे कहा, ‘‘(तीन मुस्लिम देशों के) अल्पसंख्यकों को नागरिकता देना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. अगर वे भारत नहीं आएंगे तो वे कहां जाएंगे? इटली?'' उन्होंने कहा, ‘‘इटली हिन्दुओं और सिखों को स्वीकार नहीं करेगा क्योंकि वे गरीब लोग हैं.''

मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में हिन्दू, सिख, ईसाई और जैनों का लगातार उत्पीड़न होने के कारण उनकी आबादी में काफी गिरावट आई है. रेड्डी ने कहा कि तीन पड़ोसी देशों के गैर-मुसलमानों को आश्रय और नागरिकता देना भारत की नैतिक ज़िम्मेदारी है. 

झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन की सरकार ने लिया यह पहला बड़ा फैसला

मंत्री ने विपक्ष पर ‘ओछी राजनीति' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोगों को गुमराह करके नागरिकता कानून में हालिया बदलाव के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए भड़का रहे हैं. (इनपुट भाषा से)

Video: बीजेपी जहां जाती है नफरत फैलाती है, असम को नागपुर नहीं चलाएगा: राहुल गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
राहुल गांधी ने कहा- CAA के बाद GST बढ़ जाएगा, तो मोदी के मंत्री बोले- उन्हें अच्छे शिक्षक से ट्यूशन लेना चाहिए
अश्वणी वैष्णव से अनिल कपूर तक... TIME की 100 AI लिस्ट में इन दिग्गज भारतीयों को मिली जगह
Next Article
अश्वणी वैष्णव से अनिल कपूर तक... TIME की 100 AI लिस्ट में इन दिग्गज भारतीयों को मिली जगह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com