विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2015

दिल्‍ली पहुंचा गजेंद्र चौहान नियुक्ति विवाद : FTII के छात्र जंतर-मंतर पर करेंगे प्रदर्शन

दिल्‍ली पहुंचा गजेंद्र चौहान नियुक्ति विवाद : FTII के छात्र जंतर-मंतर पर करेंगे प्रदर्शन
गजेंद्र चौहान (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली/पुणे: फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया यानी FTII के नए अध्यक्ष गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ विरोध कर रहे छात्रों का आंदोलन दिल्ली पहुंच गया है। 50 दिन से ज्यादा से चल रहा FTII के छात्रों का आंदोलन अब दिल्ली के जंतर मंतर पर चलेगा।

प्रदर्शनकारी छात्र उच्च शिक्षा संसथानों में हो रहे सरकार की बढ़ती दखलअंदाज़ी के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि सरकार उनकी जायज़ मागों की अनदेखी कर रही है और इसके खिलाफ वो आज विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस आंदोलन में दिल्ली के दूसरे कालेजों के छात्रों के भी जुड़ने की उम्मीद है। पिछले हफ्ते राहुल गांधी ने FTII इंस्टिट्यूट जाकर छात्रों को समर्थन दिया था और छात्रों ने राहुल गांधी से FTII में हो रही सरकार की दखलअंदाज़ी के मुद्दे को संसद में उठाने की अपील की थी।

छात्रों की मांग है कि गजेंद्र चौहान को अध्यक्ष पद से हटाया जाए, क्‍योंकि उनका मानना है कि वो इस पद के काबिल नहीं। इस सिलसिले में छात्रों के दल ने दिल्ली में पिछले महीने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी, लेकिन मामले का कोई हल नहीं निकला था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एफटीआईआई अध्यक्ष, गजेन्द्र चौहान, दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन, FTII, Gajendra Chauhan, Delhi Protest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com