विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2012

फ्रेंच ओपन : भूपति-सानिया ने जीता मिश्रित युगल का खिताब

फ्रेंच ओपन : भूपति-सानिया ने जीता मिश्रित युगल का खिताब
पेरिस: महेश भूपति और सानिया मिर्जा की सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने क्लाडिया जोंस इग्नासिक और सेंटीयागो गोंजालिस की पोलिश-मैक्सिकन जोड़ी को 7-6 (3), 6-1 से हराकर फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीत लिया है, जिससे देश के टेनिस इतिहास में नया अध्याय जुड़ गया है।

भूपति और सानिया का एक साथ खेलते हुए यह दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है, और इससे पहले इन दोनों ने वर्ष 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब हासिल किया था। वैसे भूपति के करियर का यह 12वां ग्रैंडस्लैम खिताब है, जिनमें आठ मिश्रित युगल खिताब शामिल हैं। दूसरी ओर, सानिया वर्ष 2009 में ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी बनी थीं, और यह उनका दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है।

गुरुवार को कोर्ट फिलिप शैट्रियर में खेले गए और एक घंटे 13 मिनट तक चले मैच के दौरान भूपति और सानिया को शुरू में लय हासिल करने में कुछ समय लगा था, जिसका फायदा उठाकर क्लाडिया और गोंजालिस ने 4-2 से बढ़त हासिल कर ली, लेकिन भारतीय जोड़ी अपनी तीसरी सर्विस बचाने में सफल रही और इसके बाद उसने ब्रेक प्वाइंट लेकर स्कोर 5-5 से बराबर कर लिया। आखिर में यह सेट टाईब्रेकर तक खिंचा, जिसमें भारतीय जोड़ी का अनुभव उनके प्रतिद्वंद्वियों पर भारी पड़ा। पहला सेट 47 मिनट तक चला।

मैच के दौरान भूपति की सर्विस में तेजी रही, जबकि सानिया ने कुछ करारे शॉट जमाने के अलावा नेट पर भी काफी चपलता दिखाई, जिसके बूते दूसरा सेट और मैच अपने नाम करने में इस जोड़ी को ज्यादा समय नहीं लगा।

भारतीय जोड़ी ने दूसरे सेट के पहले ही गेम में पोलैंड और मेक्सिको के खिलाडियों की जोड़ी की सर्विस तोड़ दी, और इसके बाद पांचवें गेम में ब्रेक प्वाइंट लेकर सातवें गेम में फिर अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस तोड़कर मैच अपने नाम कर लिया।

क्लाडिया ने पहले डबल फॉल्ट करके भारतीय जोड़ी को मैच प्वाइंट दिया, और उसके बाद उन्होंने अपने फोरहैंड को बाहर मारकर भारतीयों की झोली में खिताबी जीत डाल दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mahesh Bhupathi-Sania Mirza Clinch French Open Mixed Doubles Title, French Open Mixed Doubles Title, French Open 2012, महेश भूपति, सानिया मिर्जा, भूपति-सानिया जीते, फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल