प्रतीकात्मक फोटो.
बिलासपुर (छत्तीसगढ़):
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शनिवार को एक मालगाड़ी का इंजन और तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
बिलासपुर रेलवे जोन के सीपीआरओ पीसी त्रिपाठी ने बताया कि बिलासपुर रेल मंडल के पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन से बिलासपुर की तरफ आ रही एक मालगाड़ी का इंजन और उसके तीन डिब्बे सारबहरा स्टेशन पर पटरी से उतर गए. इस घटना के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है. सुधार कार्य के लिए शहडोल से कार्य दल को रवाना कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : अब आगरा में पटरी से उतरे पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे
त्रिपाठी ने बताया कि मालगाड़ी में लाइम स्टोन लदा था. सारबहरा रेलवे स्टेशन के लूप लाइन में दाखिल होते समय यह घटना हुई. घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है. मालगाड़ी का लोको-पायलट और उसका असिस्टेंट सुरक्षित है.
VIDEO : बेपटरी होती रेल
त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मेन लाइन में रेल परिचालन यथावत है लेकिन सुधार कार्य के लिए रविवार की सुबह कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है. सारबहरा रेलवे स्टेशन में सुधार कार्य के लिए रविवार, 24 सितंबर को कुछ लोकल गाड़ियों को रद्द किया गया है.
(इनपुट भाषा से)
बिलासपुर रेलवे जोन के सीपीआरओ पीसी त्रिपाठी ने बताया कि बिलासपुर रेल मंडल के पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन से बिलासपुर की तरफ आ रही एक मालगाड़ी का इंजन और उसके तीन डिब्बे सारबहरा स्टेशन पर पटरी से उतर गए. इस घटना के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है. सुधार कार्य के लिए शहडोल से कार्य दल को रवाना कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : अब आगरा में पटरी से उतरे पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे
त्रिपाठी ने बताया कि मालगाड़ी में लाइम स्टोन लदा था. सारबहरा रेलवे स्टेशन के लूप लाइन में दाखिल होते समय यह घटना हुई. घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है. मालगाड़ी का लोको-पायलट और उसका असिस्टेंट सुरक्षित है.
VIDEO : बेपटरी होती रेल
त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मेन लाइन में रेल परिचालन यथावत है लेकिन सुधार कार्य के लिए रविवार की सुबह कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है. सारबहरा रेलवे स्टेशन में सुधार कार्य के लिए रविवार, 24 सितंबर को कुछ लोकल गाड़ियों को रद्द किया गया है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं