विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2015

रोमिंग के बिल की चिंता किए बिना देशभर में खूब घूमें, 15 जून से रोमिंग फ्री

रोमिंग के बिल की चिंता किए बिना देशभर में खूब घूमें, 15 जून से रोमिंग फ्री
नई दिल्ली: हाल में एक ऑनलाइन टूर ऑपरेटर कंपनी (मेकमाईट्रिप) का विज्ञापन आया 'दिल तो रोमिंग है', अब आप भी अपने मोबाइल फोन के साथ रोमिंग हो सकते हैं वो भी मुफ्त में। दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देशभर में मुफ्त रोमिंग की घोषणा कर दी है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी की आगामी 15 जून से सार्वजनिक क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल देशभर में मुफ्त रोमिंग की सुविधा देगी।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि स्पेक्ट्रम के आदान-प्रदान और परस्पर बिक्री की नीति (ट्रेडिंग पॉलिसी) का मसौदा इस महीने कैबिनेट में पास हो जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई की इस साल जुलाई-अगस्त तक भारतीय डाक विभाग को पेमेंट बैंक लाइसेंस भी मिल जाएगा।

हाल ही में बीएसएनएल ने अपनी लैंडलाइन सेवा के गिरते बिजनेस को संभालने के लिए रात में देशभर में किसी भी नेटवर्क पर (मोबाइल सहित) मुफ्त कॉलिंग की सुविधा दी, जो 1 मई से प्रभावी हो चुकी है। इस सुविधा के तहत ग्राहक रात 9 से सुबह 7 बजे तक फ्री कॉलिंग कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑनलाइन, मेकमाईट्रिप, दिल तो रोमिंग है, मोबाइल फोन, रोमिंग मुफ्त, रविशंकर प्रसाद, Free National Roaming, BSNL, Ravi Shankar Prasad