विज्ञापन
This Article is From May 08, 2017

जम्मू-कश्मीर : तवी नदी में नहाने गए दो जवान डूबे, खोज अभियान के बाद मिले शव

जम्मू कश्मीर के रियासी और उधमपुर जिलों की नदियों में सेना के दो जवान और दो असैन्य व्यक्ति डूब गए.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो सैनिक तवी नदी में नहाने के लिए गए थे

जम्मू-कश्मीर : तवी नदी में नहाने गए दो जवान डूबे, खोज अभियान के बाद मिले शव
प्रतीकात्मक तस्वीर
उधमपुर: जम्मू कश्मीर के रियासी और उधमपुर जिलों की नदियों में सेना के दो जवान और दो असैन्य व्यक्ति डूब गए.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो सैनिक तवी नदी में नहाने के लिए गए थे . उधमपुर के कावा गांव में वे नदी में डूब गए.उन्होंने कहा कि सेना ने एक खोज अभियान चलाया जिसके बाद आज उनके शवों को नदी से बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा कि उनकी पहचान सिपाही विनोद और हवलदार अंशुल के तौर पर हुई है.

एक अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में, रियासी जिले में गुलाबगढ़ तहसील के काकसी इलाके में एक नदी पार करने के दौरान दो व्यक्ति डूब गए. उनकी पहचान बाहर दीन और मोहम्मद इरफान के तौर पर हुई है.उनके शवों का अभी पता लगाया जाना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: