विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2012

सीवर टैंक में गिरे 100 रुपये के नोट निकालने के चक्कर में गई चार जानें

कानपुर: कानपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर बिधनू इलाके में सीवर के टैंक में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। बिधनू के मगरासा गांव में रहने वाले मुकेश के 12 साल के बेटे संदीप का 100 रुपये का नोट सीवर टैंक में जा गिरा। नोट निकालने के लिए संदीप ने सीवर के टैंक का ढक्कन हटा दिया और उसमें उतर गया।

टैंक में बेटे को उतरते देख पिता मुकेश भी टैंक में उतरा लेकिन दोनों जिंदा बाहर नहीं निकल सके। इसके बाद गांव के नीरज और सुरेंद्र भी टैंक में दोनों को निकालने कूदे और जिंदा बाहर नहीं निकले। चारों की मौत डूबने और जहरीली गैस से हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, घटना के बाद सैकड़ों लोगों ने कानपुर हमीरपुर रोड जाम कर दिया। जाम खुलवाने गई पुलिस पर भी लोगों ने पथराव किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Four Dead In Sewer Tank, Kanpur Sewer Tank, सीवर टैंक में चार मरे, कानपुर का सीवर टैंक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com