विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

मेवात : घर में घुसकर हत्या और रेप के मामले में चार गिरफ्तार

मेवात : घर में घुसकर हत्या और रेप के मामले में चार गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
मेवात: मेवात जिले के एक गांव में एक परिवार के घर में घुसकर दंपत्ति की हत्या करने और दो लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में चार युवकों के गिरफ्तार किया गया है. इन युवकों पर घर में लूटपाट करने का भी आरोप है.

पुलिस ने आज बताया कि गिरफ्तार किए गए राहुल, करमजीत, संदीप और अमरजीत की उम्र लगभग 24-25 वर्ष है. ये सभी पीड़ितों के गांव के नजदीक के इलाके में ही रहते थे. इनमें से दो आरोपी एक गोदाम में काम करते हैं जबकि दो अन्य किसान हैं.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित लड़कियों में से एक ने बताया कि घटना से कई दिन पहले उसने मेवात जिले के नजदीक कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर इन चारों को मंडराते देखा था. यह एक्सप्रेस वे लड़की के गांव दिंगेहेडी के नजदीक है. मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल ने कल आरोपियों को पकड़ लिया था.

घटना के बाद पुलिस ने पीड़ितों द्वारा बताए गए ब्यौरे के आधार पर आरोपियों की तस्वीरें बनवाई थीं और उन्हें जारी कर दिया था.

घटना वाले दिन हमलावरों ने पहले तो धारदार हथियारों से दंपति की हत्या कर दी और फिर परिवार के बाकी छह सदस्यों को घायल कर दिया. उन्होंने लूटपाट भी की.

घायलों में 18 और 22 वर्ष की दो लड़कियां हैं जो दंपति की संबंधी बताई जा रही हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने उनका यौन उत्पीड़न भी किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घायलों को रस्सियों से बांधकर फरार हो गए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेवात, घर में घुसकर हत्या, Mewat, Mewat Double-murder, Gangrape In Mewat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com