पणजी:
लुई बर्जर के पूर्व उपाध्यक्ष सत्यकाम मोहंती को उस भुगतान के सिलसिले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें न्यू जर्सी स्थित मशविरा कंपनी संलिप्त है और जिस पर गोवा और गुवाहाटी में दो प्रमुख जल विकास परियोजनाएं हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप है।
पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) कार्तिक कश्यप ने बताया कि मोहंती को आज गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे कल गोवा अपराधा शाखा ने पूछताछ की थी।
इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है जिसमें अमेरिकी कंपनी के अधिकारियों ने उस देश की अदालत में यह स्वीकार किया है कि उन्होंने 2010 में गोवा में (जब कांग्रेस सत्ता में थी) जापान इंटरनेशनल कोआपरेशन एजेंसी के अधीन जल संवर्धन एवं मलजल निकासी पाइपलाइन परियोजना के लिए मशविरा ठेका हासिल करने के लिए एक भारतीय मंत्री को रिश्वत दी थी।
सूत्रों के अनुसार मोहंती से पूछताछ में इस मामले में जांचकर्ताओं को प्रमुख सुराग हासिल हुए।
अपराध शाखा ने एक वरिष्ठ अधिकारी आनंद वाचसुंदर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है जिसने गोवा में विवादास्पद जेआईसीए जल परियोजना का नेतृत्व किया था।
इसके साथ ही अपराध शाखा ने पिछले सप्ताह गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत (जो 2007 से 2012 तक राज्य का नेतृत्व कर रहे थे जब अमेरिकी कंपनी ने कथित तौर पर रिश्वत का भुगतान किया था) और पूर्व लोक निर्माण विभाग के मंत्री चर्चिल अलेमाओ से भी पूछताछ की थी।
परियोजना के लिए 9,76,630 डॉलर के कथित रिश्वत घोटाले में एक मंत्री को दी गई रिश्वत भी शामिल है जिसके बारे में अमेरिकी न्याय विभाग ने खुलासा नहीं किया है।
जेआईसीए परियोजना के लिए सभी निविदाएं केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के निर्धारित नियमों के अनुरूप जारी की गई जिसकी लुईस बर्जर सलाहकार थी।
पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) कार्तिक कश्यप ने बताया कि मोहंती को आज गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे कल गोवा अपराधा शाखा ने पूछताछ की थी।
इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है जिसमें अमेरिकी कंपनी के अधिकारियों ने उस देश की अदालत में यह स्वीकार किया है कि उन्होंने 2010 में गोवा में (जब कांग्रेस सत्ता में थी) जापान इंटरनेशनल कोआपरेशन एजेंसी के अधीन जल संवर्धन एवं मलजल निकासी पाइपलाइन परियोजना के लिए मशविरा ठेका हासिल करने के लिए एक भारतीय मंत्री को रिश्वत दी थी।
सूत्रों के अनुसार मोहंती से पूछताछ में इस मामले में जांचकर्ताओं को प्रमुख सुराग हासिल हुए।
अपराध शाखा ने एक वरिष्ठ अधिकारी आनंद वाचसुंदर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है जिसने गोवा में विवादास्पद जेआईसीए जल परियोजना का नेतृत्व किया था।
इसके साथ ही अपराध शाखा ने पिछले सप्ताह गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत (जो 2007 से 2012 तक राज्य का नेतृत्व कर रहे थे जब अमेरिकी कंपनी ने कथित तौर पर रिश्वत का भुगतान किया था) और पूर्व लोक निर्माण विभाग के मंत्री चर्चिल अलेमाओ से भी पूछताछ की थी।
परियोजना के लिए 9,76,630 डॉलर के कथित रिश्वत घोटाले में एक मंत्री को दी गई रिश्वत भी शामिल है जिसके बारे में अमेरिकी न्याय विभाग ने खुलासा नहीं किया है।
जेआईसीए परियोजना के लिए सभी निविदाएं केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के निर्धारित नियमों के अनुरूप जारी की गई जिसकी लुईस बर्जर सलाहकार थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिंदी न्यूज, हिन्दी खबरें, गोवा पुलिस, लुईस बर्जर रिश्वतकांड, सत्यकाम मोहंती, Hindi News, Goa Police, Louis Berger, Bribery Case, Satyakam Mohanty, लुई बर्जर