भ्रष्टाचार मामले में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को तीन साल की जेल : रिपोर्ट

भ्रष्टाचार मामले में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को तीन साल की जेल : रिपोर्ट

निकोलस सरकोजी वर्ष 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्‍ट्रपति रहे (फाइल फोटो)

पेरिस :

फ्रांस की एक अदालत ने देश के पूर्व राष्‍ट्रपति निकोलस सरकोजी को भ्रष्‍टाचार का दोषी मानते हुए तीन साल की सजा सुनाई है. तीन साल की इस सजा में से दो साल की सजा निलंबित (Suspended) रहेगी. सरकोजी पर एक जज को मोनेको में उच्‍च पद के लिए मदद करने के प्रस्‍ताव का आरोप है, उन्‍होंने अपने इलेक्‍शन कैम्‍पेन फाइनेंस की जांच के मामले में 'अंदर की सूचना' देने की ऐवज में मदद का यह प्रस्‍ताव किया था.दो साल की निलंबित सजा के मायने यह है कि एक साल की जेल की सजा के कारण सरकोजी को शारीरिक रूप से जेल जाने की जरूरत नहीं होगी. फ्रांस में आमतौर पर दो साल के अधिक जेल के मामले में ही यह नियम लागू होता है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com