विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2019

पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य को सांस लेने में शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया 

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य को सांस लेने में शिकायत के बाद शुक्रवार रात में एक शहर के अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य को सांस लेने में शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया 
बुद्धदेब भट्टाचार्य को सांस लेने में शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है. (फाइल फोटो)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य को सांस लेने में शिकायत के बाद शुक्रवार रात में एक शहर के अस्पताल में भर्ती किया गया है. एक निजी अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 75 वर्षीय माकपा नेता का रक्तचाप काफी कम था. अधिकारी ने बताया, ‘भट्टाचार्य को हमारे अस्पताल में रात के आठ बजे के बाद लाया गया. उनकी स्थिति काफी गंभीर प्रतीत हो रही है. हम उनका ईलाज आईटीयू में कर रहे हैं.' उन्होंने बताया, ‘उन्हें सांस लेने में दोपहर से शिकायत हुई और उनका रक्तचाप चिंताजनक स्थिति तक गिर गया। हम जरूरी जांच कर रहे हैं.' 

बुद्धदेव भट्टाचार्य ने माकपा की राज्य समिति से इस्तीफा दिया

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व मुख्यमंत्री से अस्पताल में मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. भट्टाचार्य कुछ समय से क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पुलमोनरी डिजीज (सीओपीडी) से पीड़ित हैं. वह 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे हैं. वह 2018 में अपने बिगड़ते स्वास्थ्य की वजह से माकपा के पोलितब्यूरो, केंद्रीय समिति और राज्य सचिवालय से 2018 में हट गए. वह अंतिम बार सार्वजिक रूप से तीन फरवरी को एक महारैली में ब्रिगेड परेड मैदान में यहां दिखाई दिए थे.  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com