विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2014

पूर्व एटॉर्नी जनरल गुलाम ई वाहनवती का निधन

मुंबई:

भारत के पूर्व एटॉर्नी जनरल गुलाम एसाजी वाहनवती का आज दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। वाहनवती देश के शीर्ष कानूनी अधिकारी बनने वाले पहले मुस्लिम थे। महाराष्ट्र के महाधिवक्ता डेरियस खंबाटा ने बताया कि जीई वाहनवती के परिवार में पत्नी और एक पुत्र है।

वाहनवती को यूपीए सरकार के पुनर्निर्वाचित होने पर जून 2009 में तीन साल की अवधि के लिए 13वां एटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया था। उनके कार्यकाल को दो और साल के लिए बढ़ा दिया गया था। नरेंद्र मोदी नीत भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद उन्होंने इस वर्ष 27 मई को इस्तीफा दे दिया था।

इस शीर्ष पद पर नियुक्ति से पहले वाहनवती ने 20 जून 2004 से 7 जून 2009 तक भारत के सालिसीटर जनरल के रूप में काम किया था।

वाहनवती 7 मई 1949 में पैदा हुए थे और उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री ली थी। इससे पहले उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की थी।

वाहनवती पिछले कुछ समय से फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित थे और उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुलाम एसाजी वाहनवती, जीई वाहनवती, पूर्व एटॉर्नी जनरल वाहनवती, वाहनवती का निधन, GE Wahanwati, Former Attorney General GE Wahanwati