विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2016

अपना विदेश दौरा बीच में छोड़ लौटे विदेश सचिव एस जयशंकर

अपना विदेश दौरा बीच में छोड़ लौटे विदेश सचिव एस जयशंकर
विदेश सचिव एस जयशंकर
नई दिल्ली: भारत के विदेश सचिव को एस जयशंकर अपनी विदेश यात्रा बीच में ही छोड़कर विएना से भारत लौट आए हैं. 28 सितंबर तक उन्हें दौरे पर रहना था.

मिली जानकारी के अनुसार भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर विदेश दौरे पर गए थे. उनका यह दौरा 28 सितंबर तक के लिए था. लेकिन हाल ही में जम्मू - कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर दिल्ली में हो रही अहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए वह वापस आ गए हैं. उन्हें स्वदेश लौटने के आदेश दिए गए थे. एस जयंशकर विएना में राजनयिक दौरे पर थे.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह नॉर्थ ब्लॉक में स्थित गृहमंत्रालय के कार्यालय पहुंच चुके हैं और बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि वह न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाकिस्तान, एस जयशंकर, विदेश यात्रा, उरी हमला, Uri Attack, S Jaishankar, Foreign Tour
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com