विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2013

भारत को निर्यात हब बनाएगा फोर्ड इंडिया

हैदराबाद: वाहन निर्माता कम्पनी 'फोर्ड इंडिया' भारत को निर्यात हब बनाना चाहती है। कम्पनी को उम्मीद है कि देश में अपनी कुल वाहन निर्माण क्षमता का वह एक चौथाई निर्यात कर सकती है।

कम्पनी के चेन्नई के दो संयंत्रों और अगले साल चालू होने वाले अहमदाबाद संयंत्र की कुल वाहन निर्माण क्षमता 4,40,000 वाहन सालाना होगी। जबकि इंजन निर्माण क्षमता सालाना 6,10,000 होगी।

फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जोगिंदर सिंह ने कहा, "हम सिर्फ भारतीय मांग की पूर्ति ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम भारत को निर्यात हब भी बना रहे हैं। 25 फीसदी तक वाहन क्षमता और 40 फीसदी तक इंजन क्षमता का निर्यात किया जाएगा।"

कम्पनी अगले कुछ महीने में कम्पैक्ट स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) फोर्ड ईको-स्पोर्ट बाजार में उतारने वाली है।

कम्पनी ने कहा कि निर्यात के मामले में ईकोस्पोर्ट का प्रदर्शन फोर्ड फिगो से भी बेहतर रहेगा, जिसका 38 देशों में निर्यात हो रहा है।

सिंह ने कहा कि कम्पनी ने भारत और विदेशी मांग की पूर्ति के लिए क्षमता विस्तार के लिए चेन्नई संयंत्र में 14 करोड़ डॉलर निवेश किया है। अभी मुख्यत: एशियाई बाजारों में निर्यात किया जा रहा है, लेकिन इको-स्पोर्ट के लांच होने के बाद निर्यात के लिए बाजार का और विस्तार किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फोर्ड इंडिया, भारत से निर्यात, Ford India, Export From India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com