नाना पाटेकर के लिए सबने मोबाइल टॉर्च ऑन कर लिए
लातूर, मराठवाड़ा:
इस हफ्ते फिल्म 'वेलकम बैक' ने सिनेमा हॉल में दस्तक दी है, वहीं फिल्म में भाई का रोल निभाने वाले अभिनेता नाना पाटेकर ने महाराष्ट्र के लातूर, मराठवाड़ा में दस्तक दी जहां वह किसानों की विधवाओं को 15 हज़ार के चेक देने के लिए पहुंचे हुए थे।
आत्महत्या करने वाले किसानों की विधवाओं को चेक बांटने के लिए पहले तो सबको बारी बारी से मंच पर बुलाया जा रहा था लेकिन पाटेकर को लगा कि ज्यादा भीड़ की वजह से यह करना मुश्किल होगा और शायद उचित भी नहीं लगेगा।
इसलिए नाना ने अपने साथी अभिनेता मकरंद अनसपुरे से कहा कि वह खुद मंच से नीचे उतरकर विधावाओं के बीच चेक वितरित करेंगे। यह दोनों कलाकार इस काम में जुटे ही थे कि अचानक सभागार की लाइट चली गई। 15 सेंकड्स के लिए पूरे हॉल में सन्नाटा छा गया और फिर अचानक कमरे में मानो सितारे चमकने लगे।
एक एक करके हॉल में बैठी जनता ने अपने मोबाइल फोन के टॉर्च ऑन कर दिए और इस तरह पूरा कमरा रोशनी से भर गया। इसके बाद लोगों की सहायता से चेक बांटने का कार्यक्रम बिना किसी पेरशानी के चलता रहा और पाचं मिनट बाद बत्ती भी आ गई।
आत्महत्या करने वाले किसानों की विधवाओं को चेक बांटने के लिए पहले तो सबको बारी बारी से मंच पर बुलाया जा रहा था लेकिन पाटेकर को लगा कि ज्यादा भीड़ की वजह से यह करना मुश्किल होगा और शायद उचित भी नहीं लगेगा।
इसलिए नाना ने अपने साथी अभिनेता मकरंद अनसपुरे से कहा कि वह खुद मंच से नीचे उतरकर विधावाओं के बीच चेक वितरित करेंगे। यह दोनों कलाकार इस काम में जुटे ही थे कि अचानक सभागार की लाइट चली गई। 15 सेंकड्स के लिए पूरे हॉल में सन्नाटा छा गया और फिर अचानक कमरे में मानो सितारे चमकने लगे।
नाना पाटेकर ने 15 हज़ार के चेक आत्महत्या करने वाले किसानों की विधवाओं को बांटे
एक एक करके हॉल में बैठी जनता ने अपने मोबाइल फोन के टॉर्च ऑन कर दिए और इस तरह पूरा कमरा रोशनी से भर गया। इसके बाद लोगों की सहायता से चेक बांटने का कार्यक्रम बिना किसी पेरशानी के चलता रहा और पाचं मिनट बाद बत्ती भी आ गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं