विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2013

महाराष्ट्र : मंत्री जाधव के बेटे की शाही शादी विवादों में, आईटी ने की पूछताछ

पुणे: महाराष्ट्र सरकार में नगर विकास राज्यमंत्री भास्कर जाधव के बेटे की शाही शादी विवादों में है। इस शादी के मामले में आईटी के अधिकारियों ने कई जगह छापेमारी की है।

ये छापेमारी शादी के लिए तैयार किए गए पंडाल और इसके इंतजाम से जुड़े लोगों के ठिकानों पर की जा रही है।

इससे पहले आईटी के अधिकारियों ने इस मामले में शाह कॉन्ट्रैक्टर्स के रंजन कोकटे और शादी के लिए ग्राउंड देने वाले सुरेश जोशी और निसार पिलपिले से पूछताछ की थी।

वैसे, एनसीपी के भास्कर जाधव ने एक बात और कबूल की थी कि शादी का खर्च सतारा जिले के कराड़ के शाह कांट्रैक्टर्स ने उठाया था।

गौरतलब है कि शाह कंपनी को कोयना सिंचाई परियोजना के कॉन्ट्रैक्ट मिले थे। वहीं भास्कर जाधव के बेटे की शादी में शामियाना कॉन्ट्रैक्टर रंजन कोकटे ने बनवाया था। शादी के लिए ग्राउंड डॉक्टर सुरेश जोशी और निसार पिलपिले ने दिया था। इनकम टैक्स अधिकारियों ने सभी से पूछताछ की है।

शादी विवाद में थी, क्योंकि 50 हजार बारातियों और करोड़ों की इस शादी में एनसीपी के ही बड़े नेता और पवार के भतीजे डिप्टी सीएम अजित पवार भी आए थे। बाद में शरद पवार ने ही इस दिखावे पर जमकर डांटा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भास्कर जाधव, महाराष्ट्र एनसीपी, शरद पवार, शाही शादी, Bhaskar Jadhav, Maharashtra NCP, Sharad Pawar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com