विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2015

दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, 30 उड़ानें, 55 ट्रेनें हुई देरी की शिकार

दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, 30 उड़ानें, 55 ट्रेनें हुई देरी की शिकार
नई दिल्ली:

दिल्ली शनिवार को घने कोहरे में लिपटी रही जिससे 30 विमानों और 55 ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई, वहीं न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

साढ़े पांच बजे सुबह में दृश्यता 800 मीटर रही जो साढ़े आठ बजे सुबह घटकर 50 मीटर दर्ज की गई। इससे सड़कों पर चल रहे वाहनों को हेडलाइट जलाना पड़ा।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सुबह में साढ़े आठ बजे नमी का स्तर 100 प्रतिशत रहा।’’ हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण 30 विमानों की उड़ान में देरी हुयी। खराब मौसम के कारण राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और दूरंतो जैसी ट्रेनों समेत 55 ट्रेनों की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई।

उत्तरी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कोहरे की वजह से पंजाब मेल, ब्रह्मपुत्र मेल और उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी कई घंटे देरी से चल रही है।’’ मौसम विभाग ने दिन में साफ मौसम और तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने का पूर्वानुमान जाहिर किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली एनसीआर, कोहरा, दिल्ली में कोहरा, मौसम विभाग, फ्लाइट और ट्रेन, Delhi NCR, Fog In Delhi, Flight And Train
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com