यह ख़बर 18 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली-एनसीआर कोहरे की चपेट में

खास बातें

  • दिल्ली और एनसीआर आज भयंकर कोहरे की चपेट में है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी ने उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जिंदगी को मुश्किल बना दिया है।
नई दिल्ली:

दिल्ली और एनसीआर आज भयंकर कोहरे की चपेट में है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी ने उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जिंदगी को मुश्किल बना दिया है। जहां एक ओर बीता मंगलवार इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा। वहीं आज भी ठंड से दिल्ली ठिठुर रही है।

खासकर सड़कों पर गाड़ी चलाने वालों को काफी परेशानी हो रही है। कोहरे की मार उड़ानों पर भी पड़ रही है। कोहरे की वजह से करीब 30 उड़ानें लेट हैं और तीन को कैंसिल कर दिया गया है। साथ ही कोहरे से ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है। दिल्ली आने वाली करीब 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह 10 बजे के बाद ही कोहरे से कुछ राहत की उम्मीद है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com