कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने 'मंदी' की बात नहीं स्वीकारने को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में 'राजनीति' से ऊपर उठने और भारत की जनता से सच बोलने की जरूरत हैं. प्रियंका की यह टिप्पणी वित्तमंत्री द्वारा यह कहे जाने के बाद कि सरकार जरूरत के मुताबिक क्षेत्रवार समस्याओं को सुलझाने के कदम उठा रही है, के बाद आई है.
Does the government accept that there is a slowdown or not? The FM needs to get over politicking about the state of our economy and come clean with the people of India. How do they plan to resolve the massive problem they have created if they aren't even ready to acknowledge it? https://t.co/k4LxR8tYi7
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 1, 2019
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, बैंकों के विलय से नहीं जाएगी किसी की नौकरी
दरअसल सीतारमण से पत्रकारों ने पूछा था कि क्या अर्थव्यवस्था में नरमी आ रही है. सीतारमण ने कहा, 'भारतीय अर्थव्यवस्था का कोई भी क्षेत्र अपनी समस्याओं के साथ हमारे पास आता है तो हम उन्हें सुनते हैं और उसके हिसाब से कदम उठाते हैं.'
बैंकिंग सेक्टर के लिए पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का वह 'ब्लू प्रिंट', जिसपर आगे बढ़ी मोदी सरकार
वित्त मंत्री पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया, 'क्या सरकार स्वीकार करती है कि मंदी है या नहीं? वित्त मंत्री को हमारी अर्थव्यवस्था के बारे में राजनीति से ऊपर उठने और भारत के लोगों से सच बोलने की जरूरत है.' कांग्रेस महासचिव ने पूछा, 'वे इस बात को स्वीकार करने के लिए भी तैयार नहीं है तो कैसे वे इस बड़ी समस्या को हल करेंगे जो उन्होंने खुद पैदा की है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं