विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2014

बेंगलुरु : रिटायर्ड वायुसैनिक की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत

बेंगलुरु : रिटायर्ड वायुसैनिक की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत
परवेज़ खोखर की फाइल फोटो
बेंगलुरु:

पूर्व वायुसैनिक और एलसीए के चीफ टेस्ट पायलट एयर कमोडोर 71-वर्षीय परवेज़ खोखर का शव उनके बेडरूम में सोमवार सुबह मिला तो सनसनी फैल गई। पहले इसे लूटपाट के इरादे से की गई हत्या माना जा रहा था, लेकिन जांच के बाद अब पता चला है कि घर का सभी बहुमूल्य सामान सही-सलामत है, हालांकि कुछ अल्मारियां ज़रूर खुली मिलीं।

खोखर की पत्नी द्वारा पुलिस में दर्ज बयान के मुताबिक, हर रात की तरह रविवार रात भी बाहरी बेंगलुरु के हसकर रोड पर बने अपने घर पर पति-पत्नी सोने के लिए अपने-अपने कमरे में चले गए। सुबह उनकी पत्नी ने कमरे का दरवाज़ा बंद देखा तो आवाज़ लगाई, जब दरवाज़ा नहीं खुला तो पड़ोसियों की मदद से दरवाज़ा तोड़ा गया, और अंदर परवेज़ खोखर की लाश बिस्तर पर मिली। उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे और कपड़े से गला घोंटकर उनकी हत्या की गई थी।

पुलिस अधीक्षक रमेश बन्नुर के मुताबिक उन्हें शक है कि चार-पांच लोगों ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है। परवेज़ 35 साल तक वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर वायुसेना से जुड़े रहे थे और ऐसा कहा जा रहा है कि कई गोपनीय मिशनों पर भी उन्होंने काम किया था। वह देश के पहले हल्के लड़ाकू विमान तेजस के मुख्य टेस्ट पायलट थे और इसकी तकनीक एवं गोपनीय जानकारी से पूरी तरह वाकिफ थे। ऐसे में परवेज़ खोखर की हत्या के पीछे मक़सद अगर लूटपाट का नहीं था तो आखिर क्या था। हत्यारे अल्मारी में क्या तलाश रहे थे?

बाहरी बेंगलुरु के हेब्बगोडि पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर पुलिस इन सवालों का जवाब तलाश रही है, ताकि हत्याकांड के रहस्यों की गुत्थी सुलझ सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परवेज़ खोखर, बेंगलुरु, तेजस, Perwez Khokhar, Bengaluru, Air Force, Tejas, वायुसेना के पायलट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com