विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2016

जम्मू में भयंकर आग लगने से पांच बसें खाक, कोई हताहत नहीं

जम्मू में भयंकर आग लगने से पांच बसें खाक, कोई हताहत नहीं
प्रतीकात्मक फोटो
जम्मू: जम्मू के वेयरहाउस में बस अड्डे पर भयंकर आग लगने से पांच बसें पूरी तरह खाक हो गई, हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

वेयरहाउस पुलिस पोस्ट के प्रभारी कुणाल जामवाल ने कहा, कल रात यहां लगी भयंकर आग में पांच बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. उन्होंने कहा, आग के बारे में पता चलते ही, पुलिस ने वहां से करीब 25 बसों को हटा दिया था.

दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया. जामवाल ने कहा कि घटनास्थल के खाली होने की वजह से हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू, बसों में आग, Jammu, Fire In Jammu