विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2022

नए साल की नई सुबह : देखें पूर्व से पश्चिम तक साल 2022 का पहला सूर्योदय, अलग-अलग शहरों का अद्भुत नज़ारा

नए साल का उगता सूरज हम सभी के मन में एक नई उम्मीदों की किरण लेकर आता है. तो आइए एक नजर डालते हैं देशभर के अलग-अलग शहरों और राज्यों में नए साल के पहले सूर्योदय के अद्भुत नज़ारे पर...

पूर्व से पश्चिम तक साल 2022 का पहला सूर्योदय

साल 2021 खत्म हुआ और आज से साल 2022 का पहला दिन शुरु हो रहा है. दुनियाभर में लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं. कोई पार्टी कर रहा है, तो कोई नए साल में क्या करना है उसकी प्लानिंग. वहीं, दूसरी तरफ लंबे समय से कोरोना महामारी से जूझ रही दुनिया ये भी सोच कर रही है कि ये साल हम सबके लिए कैसा होने वाला है. नए साल के पहले दिन की पहली सुबह हर किसी के लिए खास होती है. नए साल का उगता सूरज हम सभी के मन में एक नई उम्मीदों की किरण लेकर आता है. तो आइए एक नजर डालते हैं देशभर के अलग-अलग शहरों और राज्यों में नए साल के पहले सूर्योदय के अद्भुत नज़ारे पर...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com